WhatsApp ग्रुप कॉल हुआ और मजेदार, एक साथ 32 लोग कर सकेंगे बात
3 years ago
WhatsApp New Features: WhatsApp पर ग्रुप कॉल से जुड़ा एक नया फीचर आया है. इसकी मदद से यूजर्स 32 लोगों को वॉयस कॉल पर जोड़ सकते हैं। इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है। हालांकि अभी इसे चुनिंदा देशों में रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं इस फीचर की डिटेल्स। WhatsApp ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि ऐप में कई नए फीचर आने वाले हैं। इन सुविधाओं की सूची में कम्युनिटी टैब, इमोजी रिएक्शन, 2GB फाइल ट्रांसफर और ग्रुप कॉल में 32 लोगों को जोड़ने की सेवा शामिल है। व्हाट्सएप ने इनमें से एक फीचर जारी किया है।
Reader Response
0 Comments
Top News
No comments yet. Be the first to comment!