बिहार चुनाव में हार के बाद RJD में बवाल: हारे उम्मीदवारों ने तेजस्वी की कोर टीम पर उठाए सवाल

Politics

calendar 1 week ago

बिहार चुनाव में हार के बाद RJD में बवाल: हारे उम्मीदवारों ने तेजस्वी की कोर टीम पर उठाए सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी महागठबंधन और इसके नेतृत्व में रह रही आरजेडी में अंदरूनी विवाद सामने आया है। हारे हुए उम्मीदवारों ने तेजस्वी यादव की कोर टीम की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और महागठबंधन के सहयोगी दलों को भी जिम्मेदार ठहराया है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन इस बार महज 25 सीटों पर सिमट गई। चुनाव नतीजों के बाद आरजेडी समीक्षा बैठक में जुटी है, जिसमें पार्टी के भीतर की रार खुलकर सामने आई है।

समीक्षा बैठकों में हारे उम्मीदवारों ने कहा कि उन्हें अपने गठबंधन सहयोगियों—जैसे कांग्रेस, लेफ्ट, वीआईपी और आईआईपी—from पर्याप्त समर्थन नहीं मिला। बुधवार को आरजेडी ने मगध प्रमंडल की विधानसभा सीटों को लेकर बैठक की, जिसमें उम्मीदवारों ने तेजस्वी यादव की कोर टीम की कार्यशैली और सहयोगी दलों के योगदान पर सवाल उठाए।

हारे उम्मीदवारों ने पार्टी में सामंजस्य की कमी को हार का सबसे बड़ा कारण बताया। आगे की समीक्षा बैठक सारण प्रमंडल की सीटों को लेकर 28 नवंबर को होगी, और यह प्रक्रिया नौ दिसंबर तक जारी रहेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि कांग्रेस ने भी हाल ही में बिहार चुनाव के नतीजों पर अपनी समीक्षा बैठक की थी।

SJ

About the Author

SJ

शरद जोशी एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। शरद जोशी ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा...

View Profile
Reader Response

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!