कपिल शर्मा ने खत्म किया 11 साल पुराना झगड़ा, कलर्स टीवी पर लौटकर लाफ्टर शेफ 3 में मचाएंगे धमाल
1 week ago
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा 11 साल बाद कलर्स टीवी पर वापसी कर रहे हैं, वही चैनल जिसने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई थी। अब वह लाफ्टर शेफ 3 में नजर आएंगे, जिसमें खाना बनाने और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा।
कपिल शर्मा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं। इस बीच यह बड़ी खबर सामने आई कि कपिल अब उसी चैनल पर लौट रहे हैं, जिससे पहले वह विवाद के बाद अलग हो गए थे।
लाफ्टर शेफ 3 में कपिल शर्मा फिर से कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के साथ कॉमेडी करेंगे। यह तिकड़ी, जिसने एक समय में कॉमेडी की दुनिया पर राज किया था, अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ दर्शकों को कई सालों बाद फिर से हंसाने आ रही है। कपिल, भारती और कृष्णा के जोक्स शो में लाफ्टर का मजा दोगुना कर देंगे और दर्शकों के लिए हंसी का धमाका पेश करेंगे।
Reader Response
0 Comments
Top News
No comments yet. Be the first to comment!